
रायपुर। बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तराखंड में दो नए रोपवे को मंजूरी दी, सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक इनके निर्माण से जहां श्रद्धालुओं का समय बचेगा, वहीं उनकी यात्रा और सुगम होगी। इस निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी का आभार जताया है। सीएम साय ने एक्स पर लिखा कि आस्था का मान भी, श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान भी…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके कुशल नेतृत्व में सोनप्रयाग से बाबा केदारनाथ धाम तक 12.9 किलोमीटर एवं गोविंदघाट से गुरु गोबिंद सिंह जी की तपोभूमि हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किलोमीटर की दो नए रोपवे परियोजनाओं की स्वीकृति से तीर्थयात्री सुगमता से बाबा केदारनाथ एवं हेमकुंड साहिब जी के दर्शन कर पाएंगे।
यह परियोजनाएं तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। इससे यात्रा में लगने वाला समय भी बहुत कम होगा, जिससे तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हेतु इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए 3 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री आपका सहृदय आभार!
[05/03, 8:35 pm] संपादक🖊️दैनिक सारनाथ एक्स.: कोर्ट में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, जज ने लगाया दो सौ रुपये का जुर्माना