Home देश-दुनिया दिव्यांग और अनाथ विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी! हेमंत सरकार सालाना देगी 10 लाख

दिव्यांग और अनाथ विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी! हेमंत सरकार सालाना देगी 10 लाख

by admin

नईदिल्ली (ए)। हेमंत सरकार (Hemant Govt.) ने दिव्यांग और अनाथ विद्यार्थियों (disabled and orphan students) को खुशखबरी दी है। बता दें कि, हेमंत सरकार ने दिव्यांग और अनाथ विद्यार्थियों (disabled and orphan students ) की उच्च शिक्षा के लिए वाल्मीकि छात्रवृति योजना (Valmiki Scholarship Scheme) शुरू करने का फैसला लिया है। बता दें कि, इस योजना के तहत ट्यूशन फी के रूप में 10 लाख रुपए सालाना छात्रवृति दी जाएगी।

 

किन छात्रों को मिलेगा योजना का लाभ?

बता दें कि, इस योजना का लाभ राज्य के 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थियों को ही मिलेगा। अनाथ विद्यार्थियों में इसका लाभ उन्हीं को मिलेगा जिनके माता पिता की मृत्यु उनके 18 साल आयु होने से पहले हो चुकी हो। छात्रों को अध्ययन सामग्री और दैनिक उपभोग के लिए 4,000 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। अगर आप भी इस वाल्मीकि योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसका लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को झारखंड का स्थानीय निवासी (स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र अनिवार्य) होना जरूरी है। वहीं डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में अध्ययन के लिए विद्यार्थी को झारखंड राज्य में अवस्थित किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

सदन में 1 लाख 45 हजार 4 सौ करोड़ का बजट पेश

वहीं बीते सोमवार को सदन में 1 लाख 45 हजार 4 सौ करोड़ का बजट पेश किया। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि, नेतरहाट विद्यालय की तर्ज पर मसलिया, दुमका और चाईबासा में विद्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। राज्य में लीगल अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए रांची, हजारीबाग, धनबाद, दुमका, और पलामू में कुल पांच नये विधि महाविद्यालय की स्थापना किये जाने का प्रस्ताव है। रांची, खूंटी, जमशेदपुर, गुमला, साहिबगंज और गिरिडीह में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाएंगे. व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने स्किल यूनिवर्सिटी और फिन-टेक यूनिवर्सिटी की स्थापना के प्रस्ताव की जानकारी दी है।

Share with your Friends

Related Posts