Home देश-दुनिया IAS तुहिन कांत पांडे सेबी के नए अध्यक्ष नियुक्त, 38 साल से अधिक का प्रशासनिक अनुभव

IAS तुहिन कांत पांडे सेबी के नए अध्यक्ष नियुक्त, 38 साल से अधिक का प्रशासनिक अनुभव

by admin

नईदिल्ली (ए)। भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) की मौजूदा अध्यक्ष माधबी पुरी बुच का तीन साल का कार्यकाल 28 फरवरी को पूरा हो रहा है। बुच ने दो मार्च 2022 को सेबी का पदभार संभाला था। अब इनकी जगह तुहिन कांत पांडे लेंगे। केंद्र सरकार ने पांडे को अगला सेबी चीफ नियुक्त किया है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय (DoPT) ने पांडे की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।

पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर यानी एमए की डिग्री हासिल करने वाले तुहिन कांत पांडे उच्च शिक्षा के लिए विदेश भी गए। ब्रिटेन में प्रबंधन की पढ़ाई करने गए पांडे ने बर्मिंघम विश्वविद्यालय (यूके) से मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडिमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की उपाधि हासिल की।

वित्त मंत्रालय के अधीन आर्थिक मामलों के विभाग ने जनवरी में सेबी अध्यक्ष पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। विज्ञापन के मुताबिक सेबी चेयरपर्सन को भारत सरकार के सचिव के बराबर वेतन मिलेगा, जो 5,62,500 रुपये प्रति माह (मकान व कार के बिना) है।

केंद्र सरकार के विभागों में आने से पहले ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन, वाणिज्यिक कर, परिवहन और वित्त विभागों में तुहिन कांत पांडे ने बतौर प्रशासनिक प्रमुख अपनी सेवाएं दीं। नौकरशाह के तौर पर अपने शानदार प्रशासनिक करियर में ओडिशा राज्य वित्त निगम के कार्यकारी निदेशक रहे पांडे ओडिशा लघु उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक भी बने।

वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय ने हाल ही में वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव का कार्यभार संभाला। पांडे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। पांडेय ने दीपम सचिव के रूप में 24 अक्तूबर, 2019 को पदभार संभालने के बाद 5 साल से ज्यादा काम किया। पांडेय को सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की बिक्री पूरी करने का श्रेय दिया जाता है, जो लंबे समय से अटकी थी। दीपम सचिव के रूप में उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम को शेयर बाजार में लाने में भी अहम भूमिका निभाई है।

सरकार वित्तीय क्षेत्र विनियामक नियुक्ति खोज समिति (FSRASC) की सिफारिश पर सेबी अध्यक्ष की नियुक्ति करती है। समिति योग्यता के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति की भी सिफारिश करने के लिए स्वतंत्र है, जिसने पद के लिए आवेदन नहीं किया है। विनियामकों की नियुक्ति की प्रक्रिया के अनुसार, उम्मीदवार को कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली FSRASC द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाता है। सेबी अधिनियम के अनुसार, सेबी के अध्यक्ष की नियुक्ति अधिकतम पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, के लिए की जाती है।

Share with your Friends

Related Posts