Home छत्तीसगढ़ एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज-2025: एनआईटी रायपुर विजयी

एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज-2025: एनआईटी रायपुर विजयी

एनटीपीसी नवा रायपुर द्वारा आयोजित क्विज-2025 में इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों की रही भागीदारी

by admin

रायपुर। 24 फरवरी, 2025 को आयोजित एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज-2025 रायपुर क्षेत्रीय दौर में एनआईटी रायपुर विजयी हुआ, जिसने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि आईआईआईटी नया रायपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एनटीपीसी नवा रायपुर द्वारा आयोजित इस क्विज में शीर्ष इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों से भागीदारी देखी गई।

 

एनटीपीसी लिमिटेड के जीएम (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) श्री के एम प्रशांत ने क्विज मास्टर के रूप में कार्यक्रम का संचालन किया। भाग लेने वाली टीमों ने लिखित परीक्षा दी, जिसके बाद शीर्ष छह टीमों के बीच मल्टीमीडिया बजर राउंड हुआ। जबकि एनआईटी रायपुर के अभिज्ञान वर्मा और अभय सेन विजेता घोषित हुए और उन्हें तीस हजार रुपये का रोमांचक पुरस्कार मिला; एनआईटी रायपुर के श्री रुद्र कटरोडिया और अंश श्रीवास्तव ने प्रथम रनर अप हासिल किया और उन्हें बीस हजार रुपये का पुरस्कार मिला। आईआईआईटी नया रायपुर के अनिकेत पांडे और श्री आयुष यादव ने दूसरा रनर अप स्थान हासिल किया और उन्हें दस हजार रुपये का पुरस्कार मिला। समापन सत्र के मुख्य अतिथि अखिलेश सिंह, मुख्य महाप्रबंधक-ओएस, निदेशक परिचालन सचिवालय ने के एम प्रशांत के साथ विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

राष्ट्रीय सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले क्रमशः 27 और 28 फरवरी, 2025 को एनटीपीसी-पावर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (पीएमआई) में आयोजित किया जाएगा, जिसमें रायपुर राउंड की शीर्ष दो टीमें भाग लेंगी।

Share with your Friends

Related Posts