नईदिल्ली(ए)। रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के लिए स्वदेशी ट्रकों को खरीदने के लिए एसीई लिमिटेड और जेसीबी इंडिया लिमिटेड के साथ करार किया है। इसके तहत थलसेना, वायुसेना और नौसेना के लिए 697.35 करोड़ रुपये की कुल लागत पर 1,868 रफ टेरेन फोर्क लिफ्ट ट्रक (आरटीएफएलटी) को खरीदा जाएगा। इससे सैन्य क्षमता में वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
आरटीएफएलटी महत्वपूर्ण उपकरण है जो युद्ध और रसद सहायता कार्यों में सहायता करेगा और सशस्त्र बलों की परिचालन क्षमता बढ़ाएगा। एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहित करके इस परियोजना में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। यह खरीद भारत के रक्षा बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और स्वदेशी उद्योगों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ का गौरवशाली ध्वजवाहक होगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए 1220.12 करोड़ रुपये की कुल लागत से 149 साफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो की खरीद के लिए गुरुवार को भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
मंत्रालय के अनुसार अत्याधुनिक रेडियो से हाई स्पीड डाटा के माध्यम से सुरक्षित और विश्वसनीय सूचना साझाकरण, सहयोग में मदद मिलेगी। इससे खोज और बचाव अभियान, मत्स्य पालन संरक्षण और समुद्री पर्यावरण संरक्षण सहित अपनी मुख्य जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल की क्षमता मजबूत होगी।