Home देश-दुनिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देशों के बीच एकता जरूरी’, म्यूनिख में बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देशों के बीच एकता जरूरी’, म्यूनिख में बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

by admin

नईदिल्ली(ए)। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। यहां उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ मुद़्दे पर अपने विचार रखे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देशों के बीच एकता जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक समुदाय के साथ मजबूती से खड़ा है।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद की फंडिंग के लिए सीमा पार संबंध तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही नई तकनीक के विकास के कारण आतंकवादियों के लिए धन के प्रवाह के लिए उपयोग किए जाने वाले स्रोत, तरीके और चैनल तेजी से पेचीदा होते जा रहे हैं। यह वैश्विक सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बन रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आतंकी फंडिंग का मुकाबला करने, जोखिमों को लेकर सतर्क होने और नई दिल्ली में आयोजित एनएमएफटी सम्मेलन 2022 की चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए बहुपक्षीय सहयोग के मुद्दे पर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए जर्मन सरकार का आभार जताया।

उन्होंने सुरक्षा सम्मेलन की पहल की सराहना की। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने भारत में एनएमएफटी सचिवालय की स्थापना पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसका विचार नई दिल्ली में आयोजित एनएमएफटी सम्मेलन 2022 में भी रखा गया था, ताकि आतंकी फंडिंग का मुकाबला करने पर वैश्विक ध्यान केंद्रित किया जा सके। सम्मेलन में चार विषय- बहुपक्षीय सहयोग, आतंकवाद के लिए वित्तपोषण के तरीके, वित्तीय समावेशन और जोखिम आधारित दृष्टिकोण तथा आतंकवादी वित्तपोषण और संगठित अपराध पर चर्चा हुई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने सिंगापुर और तुर्की के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की। इसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई।

Share with your Friends

Related Posts