अयोध्या(ए)। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 61,710 वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 1,46,397 वोट मिले, जो 60.17 फीसदी वोट थे। वहीं, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को करीब 34 फीसदी वोट मिले, और वह हार गए।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रिया
हालांकि, इसके बावजूद समाजवादी पार्टी (सपा) आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति में कोई बदलाव करने को तैयार नहीं दिखाई दे रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “पीडीए की बढ़ती ताकत का मुकाबला भाजपा सिर्फ वोटों के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वे चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करते हैं।”
अखिलेश यादव ने आगे कहा, “जिस स्तर की धांधली के लिए अधिकारियों की हेराफेरी करनी पड़ती है, वह केवल एक विधानसभा में संभव हो सकती है, लेकिन पूरे 403 विधानसभा क्षेत्रों में यह तरीका नहीं चल सकता। भाजपा भी यह जानती है, इसलिए मिल्कीपुर उपचुनाव को उन्होंने टाल दिया था।”
सपा प्रमुख ने अपनी रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा कि….
सपा प्रमुख ने अपनी रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा, “पीडीए यानी 90% जनता ने अपनी आँखों से यह धांधली देखी है। यह झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपा कभी भी सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ कर मना पाएगी। आगामी लोकसभा चुनावों में अयोध्या की पीडीए की सच्ची जीत, मिल्कीपुर की भाजपा की झूठी जीत से कई गुना बड़ी और सच्ची होगी।”
साल 2024 में UP में 9 विधानसभा सीटों पर हुए थे उपचुनाव
साल 2024 में यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इस उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि सपा को केवल 2 सीटों पर जीत मिली थी। अब मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की जीत के बाद 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए सपा की रणनीति पर चर्चा शुरू हो गई है।