Home देश-दुनिया दिल्ली पर अगले 48 घंटे रहेगा चुनाव आयोग का सख्त पहरा, एजेंसियों को किया सतर्क; गड़बड़ी पर होगा एक्शन

दिल्ली पर अगले 48 घंटे रहेगा चुनाव आयोग का सख्त पहरा, एजेंसियों को किया सतर्क; गड़बड़ी पर होगा एक्शन

by admin
नईदिल्ली(ए)। विधानसभा चुनाव को लेकर फिलहाल चुनावी शोर थम गया है। हालांकि इसके बाद चुनावी लिहाज से अहम माने जा रहे 48 घंटे को लेकर चुनाव आयोग ने मोर्चा संभाल लिया है। चुनाव से जुड़ी सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। खासकर राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं, स्टार प्रचारकों व प्रत्याशियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। 

ई-विजिल एप करें शिकायत

राजनीतिक दलों को रैली, सभाओं समेत किसी भी तरह के प्रचार जैसे मीडिया इंटरव्यू और प्रेस कॉन्फ्रेंस से बचने की सलाह दी है। आयोग ने इसके साथ ही मतदाताओं को भी सतर्क रहने का सुझाव दिया और कहा कि अगर उन्हें चुनाव से जुड़ी किसी भी तरह गड़बड़ी कहीं भी मिलती है, वह तुरंत ई-विजिल एप के जरिए बतांए। आयोग घंटे भर के भीतर ही उस पर सख्त कार्रवाई करेगा। 

पर्यवेक्षकों को भ्रमण का निर्देश

आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मतदान से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों की ओर बांटे जाने वाले उपहार आदि की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाए गए है। आयोग ने विधानसभा चुनाव में तैनात के लिए पर्यवेक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने को कहा है। आयोग ने इसके साथ ही दिल्ली के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी पत्र लिखकर मतदान संपन्न होने तक विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। वहीं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव प्रक्रिया से प्रत्येक स्तर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश भी दिया है। 

आठ फरवरी को आएंगे नतीजे

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा जबकि मतगणना और नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की यह घोषणा सात जनवरी को की थी।

Share with your Friends

Related Posts