Home देश-दुनिया वायु गुणवत्ता को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार को घेरा, अनुराग ठाकुर ने पूछे तीखे सवाल

वायु गुणवत्ता को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार को घेरा, अनुराग ठाकुर ने पूछे तीखे सवाल

by admin

नई दिल्ली(ए)। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शहर की वायु गुणवत्ता में पिछले कई वर्षों से लगातार गिरावट होने को लेकर हमला बोला। ठाकुर ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह 11 साल पहले हरियाणा से “खांसते हुए” दिल्ली आए थे और शहर को “सांस के लिए हांफते” हुए छोड़ गए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि एक बार दिल्ली से “आप-दा” सरकार हट जाए, तो भाजपा शहर के लोगों के लिए साफ सड़कें, साफ पानी, साफ यमुना और साफ हवा सुनिश्चित करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहर में अपनी एक रैली में आम आदमी पार्टी की सरकार को “आप-दा” कहा था।

अनुराग ठाकुर ने कहा, “11 साल पहले हरियाणा से एक व्यक्ति मफलर लपेटे हुए खांसता हुआ दिल्ली आया था। अब वही व्यक्ति दो राज्यों से जेड प्लस सुरक्षा चाहता है।” उन्होंने कहा, “न तो दिल्ली की हवा साफ है, न ही सड़कें, न ही कूड़े के पहाड़ और न ही यमुना। इस बार दिल्ली से आप सरकार साफ हो जाएगी।”

Share with your Friends

Related Posts