Home फीचर्ड राशिफल 26 जनवरी: धन लक्ष्मी योग से आज मेष, तुला और कुंभ सहित कई राशियों को मिलेगा शुभ लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल

राशिफल 26 जनवरी: धन लक्ष्मी योग से आज मेष, तुला और कुंभ सहित कई राशियों को मिलेगा शुभ लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल

by admin

आज का राशिफल यानि 26 जनवरी 2025, रविवार का दिन विशेष है. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, ध्रुव योग का साथ मिलेगा. देश के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता और कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं आपका दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal).

मेष राशि (Aries Aaj Ka Rashifal)-

आप ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैये को दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ समय की बर्बादी ही होती है. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं.

वृषभ राशि (Taurus Aaj Ka Rashifal)-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. दाम्पत्य संबंध मधुर होंगे. रोजमर्रा के कामों से आपको फायदा होगा. कारोबार में पैसा लगाने के बारे में सोच सकते हैं. आपको कई नये काम करने के मौके मिलेंगे, जिनमें आप सफल भी होंगे. आप दूसरों की मदद के लिये तैयार रहेंगे.

मिथुन राशि (Gemini Aaj Ka Rashifal)-

आज किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, सफलता अवश्य मिलेगी. घर में खुशी का माहौल रहेगा, लेकिन युवकों को सलाह है कि किसी से न उलझे नहीं तो रिश्तों में खटास आ सकती हैं. नौकरी-व्यवसाय में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.

कर्क राशि (Cancer Aaj Ka Rashifal)-

आज आपका दिन व्यस्तता में बीत सकता है. आप नई जिम्मेदारी लेने में थोड़ा संकोच कर सकते हैं. आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती है. कुछ खास काम आपके अटक सकते हैं. आपकी कोशिशों में कुछ न कुछ कमी आ सकती है.

सिंह राशि (Leo Aaj Ka Rashifal)-

आज किस्मत आपके साथ रहने वाली है. कार्यक्षेत्र में आज कुछ नया करने की कोशिश करें. काम धीरे-धीरे ही सही लेकिन पूरा जरुर हो जायेगा. बिजनेस मीटिंग में लोग आपकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगें.

कन्या राशि (Virgo Aaj Ka Rashifal)-

आज भावनाओं का ज्वार तेज़ी पर होगा, आपका व्यवहार आस-पास के लोगों को भ्रमित करेगा. अगर आप तुरन्त परिणाम चाहेंगे तो निराशा आपको घेर सकती है. ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें.

तुला राशि (Libra Aaj Ka Rashifal)-

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। सभी काम आपके मन-मुताबिक पूरे हो सकते हैं. जरूरत से ज्यादा एकाग्रता के कारण आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. एक तरफा सोच आपको परेशानी में डाल सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio Aaj Ka Rashifal)-

विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ियों के लिए आज का दिन अच्छा है. पिता तथा सरकार की ओर से लाभ होगा. मनोबल भी दृढ़ रहेगा. इसलिए कार्य की सफलता में कोई बाधा नहीं आएगी. फिर भी पाचनतंत्र बिगडने के कारण यदि संभव हो, तो बाहरी खान-पान को टालिएगा.

धनु राशि (Sagittarius Aaj Ka Rashifal)-

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है. नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा. पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है.

मकर राशि (Capricorn Aaj Ka Rashifal)-

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. कोई बड़ा और अलग काम करने से आपको बचना चाहिए. आप थोड़े सुस्त हो सकते हैं. संतान के साथ कुछ विवाद होने की संभावना बन रही है. किसी मामले को आपको बातचीत और शांति से सुलझाने की कोशिश करना चाहिए.

कुंभ राशि (Aquarius Aaj Ka Rashifal)-

आज आपका दिन आराम से बीतेगा. कोई खास काम या चुनौती नहीं होगी. काम के सिलसिले में कहीं जाना भी पड़ सकता है. जितना हो सके, सकारात्मक रहें. आप उन चीजों को लक्ष्य बनाए बैठे हैं, जो अव्यावहारिक हैं. कई स्थितियों में आप नेतृत्वकारी भूमिका में हो सकते हैं.

मीन राशि (Pisces Aaj Ka Rashifal)-

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. घर में वाद-विवाद परिवार के सदस्यों के साथ तल्ख़ी की ओर ले जाएगा.

Share with your Friends

Related Posts