कानपुर(ए)। कानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक पत्नी ने अपने पति से कहा कि अगर वह उसके साथ रहना चाहता है तो उसे एक करोड़ रुपये देने होंगे। यह शर्त पति के लिए काफी चौंकाने वाली थी। पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद वह अपने पिता के घर चली गई और फिर उसने यह अजीब शर्त रख दी। पीड़ित पति ने इस मामले की शिकायत कानपुर पुलिस से की है और केस दर्ज करवाया है।
कानपुर के एक स्कूल के संचालक बजरंग भदौरिया ने अपनी पत्नी लक्षिता सिंह और उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पति का कहना है कि 2020 में उसकी शादी दिल्ली की रहने वाली लक्षिता से हुई थी, लेकिन जब उसकी पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई, तो वह बदल गई और अपने पिता के पास चली गई।
पत्नी ने साफ तौर पर कहा है कि अगर वह उसके पास आना चाहता है, तो उसे एक करोड़ रुपये चाहिए। इसके अलावा, पति का कहना है कि उसकी पत्नी का परिवार भी उसे धमका रहा है और डेढ़ करोड़ रुपये की मांग कर रहा है। पत्नी ने यह भी धमकी दी है कि अगर उस पर दबाव डाला गया, तो वह उसे और उसके परिवार को दहेज के मामले में फंसा देगी। इस मामले में पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि पति की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।