Home देश-दुनिया पुतिन ने PM मोदी का न्योता किया स्वीकार; जल्द आएंगे भारत, पहलगाम हमले पर बोले…

पुतिन ने PM मोदी का न्योता किया स्वीकार; जल्द आएंगे भारत, पहलगाम हमले पर बोले…

by admin

नईदिल्ली(ए)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी का भारत आने का न्योता स्वीकार कर लिया है। यह फैसला दोनों नेताओं के बीच सोमवार को हुई टेलीफोनिक बातचीत के दौरान हुआ। क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) के अनुसार, पुतिन भारत दौरे पर आने को तैयार हो गए हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपना “अच्छा दोस्त” बताया। फोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यह भी साफ किया कि रूस और भारत के रिश्ते किसी भी बाहरी दबाव से प्रभावित नहीं होते। दोनों देशों के बीच संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और सामरिक, आर्थिक और राजनीतिक सहयोग तेजी से बढ़ रहा है।

 पहलगाम आतंकी हमले पर पुतिन की प्रतिक्रिया 
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। इस घटना पर पुतिन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी को अपनी संवेदनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कायराना हमलों के दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

भारत की जवाबी कार्रवाई और सैन्य तैयारी 
पहलगाम हमले के बाद भारत ने तीव्रता से कार्रवाई शुरू की। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर हालात की जानकारी दी। इसके पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी पीएम मोदी से मिल चुके हैं और उन्होंने सशस्त्र बलों की तैयारियों की रिपोर्ट दी।

 

UNSC में होगी ‘बंद चर्चा’ 
पाकिस्तान ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में उठाने की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, UNSC में “बंद कमरे में विचार-विमर्श” (closed consultations) की योजना बनाई गई है, जहां भारत-पाक तनाव और पहलगाम हमले पर चर्चा की जाएगी। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ किसी भी सख्त कदम से पीछे नहीं हटेगा।

Share with your Friends

Related Posts