25
बीजापुर। दक्षिण बस्तर डिवीजन पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में PLGA बटालियन नम्बर 01 और CRC(सेंट्रल रीजनल कमेटी) कंपनी से हुई बड़ा मुठभेड़ l
मुठभेड़ में हथियार सहित 12 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद ।
मुठभेड़ में मारे गयें माओवादी PLGAबटालियन एवं CRC कंपनी के सदस्य, की शिनाख्तगी कार्यवाही की जा रही है ।
◾ विस्तृत जानकारी सर्च अभियान पूरा होने के बाद आज शाम 5 बजे दी जावेगी।