2
वॉशिंगटन(ए)। दुनिया भर के बड़े-बड़े उद्योगपति, वैश्विक नेता आगामी 20 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में इकट्ठा हो सकते हैं। दरअसल 20 जनवरी को अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में खास होगा। अमेरिका ने अपने सहयोगी देशों के नेताओं को शपथ ग्रहण में न्योता दिया है। न्योता पाने वालों में भारत भी शामिल है। वहीं दुनियाभर के उद्योगपति भी शपथ ग्रहण में शामिल होने की बाट जोह रहे हैं। वीआईपी पास के लिए कई हस्तियां तिकड़म भिड़ा रही हैं ताकि नई सरकार के करीब जाने का उन्हें मौका मिल सके।