बहराइच(ए)। बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक किसान पति को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसकी पत्नी नर्स बनने के बाद उसे छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी। इस मामले ने पारिवारिक न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
2018 में हुई थी शादी
पंकज कुमार, जो कि एक किसान हैं, ने बताया कि उनकी शादी 2018 में हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई। पंकज ने अपनी पत्नी की इच्छा का सम्मान करते हुए उसे लखनऊ के एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिला दिलवाया। इसके लिए उसने अपनी पूरी मेहनत से पैसे जुटाए और पत्नी की पढ़ाई का खर्चा उठाया। करीब 6 लाख रुपए खर्च करके उन्होंने पत्नी को नर्स बना दिया।
नर्स बनने के बाद हुआ प्रेम प्रसंग
लेकिन नर्स बनने के बाद पत्नी का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। 2021 में जब पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया, तब से ही उसकी पत्नी का एक लड़के से प्रेम संबंध चलने लगा। पंकज ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने घर लौटने से इनकार कर दिया और अब वह अपनी बेटी के साथ प्रेमी के पास रह रही है।
पति ने लगाई न्याय की गुहार
मामला पारिवारिक न्यायालय में पहुंच गया है, जहां पति न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है। पंकज का कहना है कि अब वह दर-दर की ठोकरें खा रहा है, जबकि उसकी पत्नी प्रेमी के साथ जीवन बिता रही है। यह मामला एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि क्या प्रेम और विश्वास को टूटने से बचाना संभव है, जब लोग रिश्तों में अपनी जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करने लगते हैं।