Home खेल आईपीएल 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान, सामने आई तारीख

आईपीएल 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान, सामने आई तारीख

by admin

नईदिल्ली(ए)। आईपीएल 2025 के आयोजन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को मुंबई में हुई विशेष आम बैठक के बाद यह जानकारी दी कि इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण 23 मार्च 2025 से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई 2025 को खेला जाएगा।

आईपीएल 2025: कब और कहां होगा आयोजन?

राजीव शुक्ला के अनुसार, आईपीएल 2025 का आयोजन 23 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा। यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक उत्साहपूर्ण अनुभव होगा, खासकर मेगा ऑक्शन के बाद, जहां कई बड़े नामों ने अपनी नई टीम पाई।

आईपीएल 2025 में हुई मेगा ऑक्शन की चर्चा

इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा खरीदे गए। इसके अलावा, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जो आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वहीं, केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जो अब तक के सबसे महंगे ऑलराउंडर बन गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चयन प्रक्रिया की जानकारी

बीसीसीआई की बैठक के दौरान राजीव शुक्ला ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के चयन से जुड़ी जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के चयन की बैठक 18 या 19 जनवरी को होगी। इस समय तक इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश जैसी टीमों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की बैठक में कुछ अहम पदों पर बदलाव भी हुआ है। देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई का नया सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया। दोनों ने निर्विरोध चुनाव जीते और अपने पदों पर काबिज हुए।

Share with your Friends

Related Posts