मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों का आज यानी 11 जनवरी शनिवार का दिन ठीक ठाक रहेगा। आज के दिन आप परोपकार के कार्यों से जुड़े रहेंगे। आपको अकस्मात लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। अगर आपने किसी से कर्ज उधार लिया था तो वापस मांग सकता है। संतान पक्ष से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी।
वृषभ राशि (Taurus) आज यानी 11 जनवरी शनिवार का दिन वृषभ राशि वालों के लिए सम्मान दिलाने वाला रहेगा। परसपुर सहयोग की भावना से आपके ऑफिस के लोग प्रभावित होंगे। समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा। तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होगी। विदेश में व्यापार कर रहे व्यापारियों को लाभ मिलने के संकेत है।
मिथुन राशि (Gemini) बात करें मिथुन राशि की तो इनका आज 11 जनवरी का दिन समस्याओं से भरा रहेगा। ऑफिस में किसी कारण से आपका वाद विवाद हो सकता है। लव लाइफ जी रहे लोगों के जीवन में तीसरे व्यक्ति के आने से झगड़ा होगा। किसी काम को योजना बनाकर करेंगे तो सफलता मिलेगी। वाहनों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें।
कर्क राशि (Cancer) 11 जनवरी यानी शनिवार कर्क राशि वालों के लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आप बिजनेस के काम में पूरी मेहनत करेंगे जिसका लाभ भी मिलेगा। नौकरी पेशा वाले व्यक्ति का ऑफिस में दिन अच्छा जाएगा। किसी भी फैसले को जल्दबाजी बना ले आए पढ़ने से खुशी मिलेगी। धार्मिक क्षेत्र की ओर रुचि बढ़ेगी।
सिंह राशि (Leo) आज यानी शनिवार 11 जनवरी को सिंह राशि वालों की इनकम बढ़ेगी। आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। ससुराल पक्ष से चल रही खटपट दूर होगी। ऑफिस में टीमवर्क करेंगे तो किसी भी काम को समय रहते पूरा कर पाएंगे। घर में कोई अतिथि आ सकता है, जिससे परिवार को खुशी का माहौल रहेगा।
कन्या राशि (Virgo) 11 जनवरी यानी शनिवार का दिन कन्या राशि वालों के लिए फलदायी रहेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है। सामाजिक कार्यों बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे जीवनसाथी के सेहत में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा। कोई नई नौकरी की तलाश करना शुरू करेंगे।
तुला राशि(Libra) तुला राशि का आज यानी 11 जनवरी शनिवार का दिन ठीक ठाक रहेगा। अपने स्वास्थ्य को सही रखने के लिए खान पान में ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यापार और व्यवसाय से जुड़े लोगों को मन मुताबिक फायदा मिलेगा। घर परिवार के किसी सदस्य से आपकी बहस होगी। दाम्पत्य जीवन जी रहे लोग़ अपनी निजी बातें किसी से शेयर न करें।
वृश्चिक राशि (Scorpio) सभी 12 राशियों में से एक वृश्चिक राशि भी है जिनका आज यानी 11 जनवरी शनिवार का दिन बेहतरीन रहने वाला है। आपको काम के चलते अचानक यात्रा में जाना पड़ सकता है। अपने किसी को धन उधार दिया था तो वो वापस मिलेगा। लव लाइफ जी रहे लोग किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। किसी कानूनी मामले में आपकी जीत होगी।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों की बात करें तो 11 जनवरी शनिवार का दिन ठीक ठाक रहने वाला है। आपके काम से आपको एक नई पहचान मिलेगी। आपका मन धार्मिक कार्यों में लगने लगेगा। कोई प्रिय वस्तु को गई थी तो जल्द मिलेगी। अपने संतान के सेहत पर ध्यान दें। ऑफिस में आपके काम से बॉस प्रसन्न होंगे। प्रेम जीवन में जी रहे लोग अपने साथी को घर परिवार के लोगों से मिलवा सकते हैं।
मकर राशि (Capricorn) 11 जनवरी यानी शनिवार का दिन मकर जातक के लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने वाला रहेगा। अपने महिला मित्रों से सावधानी बढ़ाते अन्यथा वह काम बिगड़ सकती हैं। राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के नए शत्रु बन सकते हैं। जितना हो सके बाहर घूमने जाने का प्लान करें। संतान को कोई पुरस्कार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) आज 11 जनवरी यानी शनिवार के दिन कुंभ राशि के लिए मिश्रित रूप से फलदाई रहेगा। किसी प्रकार की लड़ाई झगड़े से दूर रहे, नहीं तो कानूनी मामले में फंस सकते हैं। किसी को धन उधार दिया था वह वापस मिलेगा। पुराने मित्रों के साथ बैठकर गपशप करेंगे। घर परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होगा जिसमें आप भी शामिल होंगे।
मीन राशि(Pisces) आज यानी 11 जनवरी शनिवार के दिन मीन राशि आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है जिसे आप पूरे ईमानदारी से निभाएंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोग अगर नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो यह सही समय है। स्कॉलरशिप के माध्यम से आप विदेश में भी पढ़ने जा सकते हैं।