Home देश-दुनिया महाकुंभ पर आतंकी हमले का खतरा, ट्रेनों की होगी चेकिंग, पुलिस का प्लान जान लीजिए

महाकुंभ पर आतंकी हमले का खतरा, ट्रेनों की होगी चेकिंग, पुलिस का प्लान जान लीजिए

by admin

नईदिल्ली (ए)। विधानसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस के अलावा प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर भी देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और 11 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस अफसरों की मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। यूपी पुलिस के अफसरों ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ के लिए आने वाली सभी ट्रेनों की सघन तलाशी लेने को कहा है, ताकि देश विरोधी ताकतें किसी तरह की गड़बड़ी में कामयाब नहीं हो सकें।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी है धमकी

दरअसल आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने विडियो जारी कर महाकुंभ को टारगेट करने की धमकी दे रखी है। खुफिया इनपुट भी हैं कि आतंकी दहशत फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। दिल्ली से 32 स्पेशल और 21 अनारक्षित ट्रेनें महाकुंभ के दौरान चलेंगी। यूपी पुलिस के अफसरों का कहना था कि आतंकी ट्रेनों को टारगेट कर सकते हैं। इसलिए हर ट्रेन को अच्छी तरह से चेक किया जाए। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के खास इंतजाम हों, ताकि आतंकी मंसूबे कामयाब नहीं हो सकें। सभी राज्यों ने महाकुंभ को लेकर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का भरोसा दिया।

कई राज्यों के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक

पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई इस इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग में दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के पुलिस अफसरों ने भाग लिया। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने भी शिरकत की। दिल्ली विधानसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर भी चर्चा हुई। नौकर-किराएदार वेरिफिकेशन, बॉर्डर चेकिंग के पुख्ता इंतजाम और ड्रोन उड़ाने पर रोक के लिए तालमेल पर सहमति बनी। विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब और कैश की आवाजाही पर निगरानी रखने को कहा गया।

जेलों में बंद गैंगस्टर्स भी रडार पर

पुलिस अफसरों ने बताया कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों की जेलों में बंद गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों की गतिविधियों पर भी निगरानी रहेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध हथियार, अवैध शराब, ड्रग्स और कैश की सप्लाई होने की आशंका है। किसी भी संदिग्ध शख्स या गाड़ी की सूचना या किसी गैंग की गतिविधि की जानकारी आपस में शेयर करने को कहा गया है। बॉर्डर एरिया में चेकिंग बढ़ाने की योजना बनाई गई।

IB ने भी अलर्ट रहने की दी हिदायत

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अफसरों ने मीटिंग में बताया कि पंजाब के खन्नौरी बॉर्डर पर करीब डेढ़ महीने से किसान नेता जगजीत डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं। इनकी तबीयत बिगड़ने पर माहौल खराब हो सकता है। इसी तरह वक्फ बोर्ड समेत कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनको लेकर देश की फिजा बिगाड़ने की साजिश रची जा सकती है। इसलिए सभी राज्यों की पुलिस को इस दौरान पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।

Share with your Friends

Related Posts