नई दिल्ली(ए)। EPFO की मोबाइल ऐप को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। EPFO के एटीएम कार्ड और मोबाइल एप को इस साल मई-जून तक लॉन्च किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि EPFO 2.0 के तहत पूरे आईटी सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। उम्मीद है कि इस ऐप का काम जनवरी अंत तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद इसे मई-जून 2025 तक की जाएगी। ऐप के ज़रिए EPFO सब्सक्राइबर्स को बैंकिंग फैसिलिटी मिल सकेगी। इससे पूरा सिस्टम सेंट्रलाइज्ड होगा और क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया आसान होगी।
किसी भी बैंक में उठा सकते हैं फायदा-
श्रम मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि EPFO 3.0 के ज़रिए अब Employees Provident Fund Organization के सब्सक्राइबर्सल देश के किसी भी बैंक में जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। फिलहाल इसे लेकर Ministry of Finance and Reserve Bank of India के बीच विचार-विमर्श किया जा रहा है। ये सुविधा लागू होने के बाद EPFO के मेंबर्स को डेबिट कार्ड दिया जाएगा, जिससे कार्डधारक एटीएम से अपने पीएफ का फंड निकाल सकेंगे।
तय होगी विड्रॉल लिमिट-
EPFO ने एक नई व्यवस्था लागू की है, जिसमें सब्सक्राइबर्स को अपना पूरा पीएफ अमाउंट और कॉन्ट्रीब्यूशन एटीएम कार्ड के जरिए निकालने का मौका नहीं मिलेगा। इसके बजाय, एक विड्रॉल लिमिट तय की जाएगी, जिससे आप एक बार में सारा पैसा नहीं निकाल पाएंगे। पहले अगर आपको अपना पूरा पीएफ अमाउंट निकालना होता था, तो इसके लिए आपको EPFO से अनुमति लेनी पड़ती थी। अब आपको इसकी परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी और आप लिमिट के अनुसार पैसा निकाल सकेंगे।