रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारिता के पुरोधा श्री चन्दूलाल चन्द्राकर की 1 जनवरी को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने निर्भीक पत्रकारिता करते हुए अपनी लेखनी से कई ज्वलंत मुद्दे उठाए। उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री का दायित्व संभालते हुए देश सेवा की। उन्होंने कहा कि चंदूलाल चंद्राकर जी की निष्पक्ष और मूल्य आधारित पत्रकारिता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने संत पवन दीवान की जयंती पर उन्हें नमन किया
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि और प्रसिद्ध कथावाचक संत पवन दीवान की 1 जनवरी को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने संत दीवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि संत पवन दीवान ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उन्होंने कहा कि पवन दीवान जी की बातों में माटी की सोंधी महक थी, जिससे आम जनता सहज ही जुड़ जाती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीवान जी की यादें छत्तीसगढ़ के जनमानस में हमेशा बनी रहेंगी।