नईदिल्ली(ए)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर की कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षा बलों के 31 कुख्यात नक्सलियों के मार गिराने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ हमारा अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। सुरक्षा बलों की यह सफलता बताती है कि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में हमारा अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में शांति की स्थापना के साथ उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि सुरक्षा बलों की यह सफलता बताती है कि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में हमारा अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में शांति की स्थापना के साथ उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
