53
नई दिल्ली(ए)। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस लाने के लिए भारत को एक राजनयिक नोट भेजा है। भारत ने इस नोट के मिलने की बात स्वीकार की है। इसके साथ ही पूर्व पीएम हसीना व उनके परिजनों पर भ्रष्टाचार के कई सारे नये मामलों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
इसमें भारत और रूस की मदद से बन रहा रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र भी शामिल है। हसीना और उनके पुत्र सजीब अहमद वाजेद पर पांच अरब डॉलर की राशि के भ्रष्टाचार के आरोप की जांच भी की जा रही है।
दोनों देशों के रिश्ते में आ सकता तनाव
साफ है कि भारत ने अपने विदेश सचिव विक्रम मिसरी को ढाका भेजकर बांग्लादेश के साथ रिश्तों को सुधारने का जो संदेश दिया था, उसे प्रोफेसर मोहम्मद युनूस ने ताक पर रख दिया है। हसीना की वापसी युनूस सरकार की मांग दोनों देशों के रिश्तों को और तनावग्रस्त कर सकती है। वैसे इस बात की संभावना कम ही है कि भारत इस मांग को स्वीकार करेगा।