Home देश-दुनिया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफ़िले की गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफ़िले की गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल

by admin

नई दिल्ली(ए)। पाली जिले के बाली में रविवार को एक हादसा हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलट गई। हादसा बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। इस हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से 3 को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा 
जानकारी के अनुसार, वसुंधरा राजे पाली जिले के मुंडारा गांव में मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने गई थीं। वहां से लौटते वक्त उनका काफिला जोधपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच पुलिस की बोलेरो गाड़ी बाइक सवार को बचाने के दौरान पलट गई। बोलेरो में कुल 7 पुलिसकर्मी सवार थे, जिनमें से 3 को गंभीर चोटें आई हैं।

वसुंधरा राजे ने की घायलों की मदद
हादसे की सूचना मिलते ही वसुंधरा राजे ने घायल पुलिसकर्मियों की मदद की। उन्होंने घायलों को एम्बुलेंस में बिठाकर राजकीय चिकित्सालय बाली भेजवाया और बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भी साथ भेजा।

तीन बार पलटी गाड़ी 
हादसे के बारे में भाजपा नेता रमेश परिहार ने बताया कि पुलिस की बोलेरो गाड़ी बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तीन बार पलटी। इस दौरान बोलेरो में सवार सभी 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से 3 को अधिक चोटें आई हैं। घायलों को पहले बाली हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर गंभीर रूप से घायल 3 पुलिसकर्मियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Share with your Friends

Related Posts