Home देश-दुनिया विदेश में रह रहे भारतीयों ने इस साल भेजी अकूत दौलत, पाकिस्तान-बांग्लादेश के कुल बजट से भी ज्यादा

विदेश में रह रहे भारतीयों ने इस साल भेजी अकूत दौलत, पाकिस्तान-बांग्लादेश के कुल बजट से भी ज्यादा

by admin

नई दिल्ली(ए)। लाखों भारतीय विदेशों में रहकर काम कर रहे हैं और ये भारतीय, भारत के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इनकी अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल विदेश में रह रहे भारतीयों ने 129 अरब डॉलर भारत भेजे हैं। यह आंकड़ा इतना बड़ा है कि ये पाकिस्तान और बांग्लादेश के कुल बजट से भी ज्यादा है। गौरतलब है कि बीते कई वर्षों से विदेशों में रह रहे भारतीयों द्वारा दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा पैसा भेजा जा रहा है।

Share with your Friends

Related Posts