वॉशिंगटन(ए)। न्यूयॉर्क के एक जज ने सोमवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एडल्ट स्टार के पैसे देने के मामले में बड़ा झटका दिया। जज ने ट्रंप के खिलाफ दोषसिद्धि को प्रतिरक्षा के अधार पर खारिज करने से इनकार कर दिया। दरअसल ट्रंप ने याचिका दायर कर अपने खिलाफ चल रहे हश मनी मामले को खारिज करने की मांग की थी। ट्रंप के वकीलों ने याचिका में तर्क दिया था कि केस के बरकरार रहने से राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप की क्षमताएं बाधित होंगी और वह अच्छी तरह से सरकार नहीं चला पाएंगे। हालांकि जज ने इस तर्क को मानने से इनकार कर दिया।
जज ने कहा कि इस मामले में लागू नहीं होती राष्ट्रपति पद की प्रतिरक्षा
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, जज जुआन मर्चान ने कहा कि ट्रंप के इस मामले पर राष्ट्रपतियों को आधिकारिक कृत्यों के लिए प्रतिरक्षा देने वाला सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लागू नहीं होता, क्योंकि यह पूरी तरह से अनौपचारिक आचरण से संबंधित है। इसके लिए प्रतिरक्षा सुरक्षा देने का कोई नियम नहीं है। इस फैसले के बाद यह संभावना बढ़ गई है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बन सकते हैं, जो एक गंभीर अपराध में बतौर दोषी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप अपने खिलाफ लगे हश मनी के आरोपों को खारिज कर चुके हैं।
हश मनी एक ऐसी व्यवस्था के लिए एक शब्द है जिसमें एक व्यक्ति या पार्टी दूसरे को एक राशि या अन्य प्रलोभन देते हैं ताकि वो शख्स किसी शर्मनाक व्यवहार या हरकत पर चुप रहे। ये पैसा किसी असंतुष्ट विरोधी को शांत करने के लिए दिया जाने वाला पैसा भी हो सकता है।
एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में संबंध बनाए थे। ये मामला 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब चर्चा में रहा था। ऐसे में ट्रंप ने डेनियल्स को चुप रहने के लिए गुपचुप तरीके से पैसे दिए थे। इन पैसों को देने के लिए व्यवसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के लिए ट्रंप को दोषी ठहराया गया। हश मनी मामले के दोषी को चार साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है। हालांकि इसमें ये साफ नहीं है कि ट्रंप को इसमें कितनी सजा होगी, क्योंकि ये ट्रंप का इस तरह का पहला अपराध है तो उन्हें मामूली सजा देकर भी छोड़ा जा सकता है।