Home देश-दुनिया Air India के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, यूरोप जाना होगा और आसान

Air India के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, यूरोप जाना होगा और आसान

by admin

नई दिल्ली(ए)। एयर इंडिया ने 2025 में अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ान नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए कई बड़े बदलावों की योजना बनाई है। अब एयर इंडिया अपने आधुनिक विमानों A350 और B777 को दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप के प्रमुख शहरों में भेजेगी। इन बदलावों से यात्रियों को बेहतर सुविधा और आसान यात्रा का अनुभव मिलेगा। खासतौर पर दिल्ली और मुंबई से अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया की यात्रा पहले से ज्यादा सरल हो जाएगी। प्रमुख बदलाव और सुविधाएं इस प्रकार हैं-

दिल्ली-बैंकॉक रूट पर नई सेवाएं

  • 16 जनवरी 2025 से दिल्ली और बैंकॉक के बीच एयर इंडिया अपने नए A320neo विमान का उपयोग करेगी।
  • इस विमान में इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास की नई सीटिंग होगी।
  • उड़ान के दौरान यात्रियों को फ्री वाई-फाई और इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट की सुविधा मिलेगी।
  • 01 जनवरी 2025 से इस रूट पर चौथी दैनिक उड़ान भी शुरू होगी।

दिल्ली और मुंबई से फ्रैंकफर्ट और सिंगापुर की नई सुविधाएं

  • दिल्ली-फ्रैंकफर्ट, मुंबई-फ्रैंकफर्ट, दिल्ली-सिंगापुर और मुंबई-सिंगापुर रूट पर नए विमान तैनात किए जाएंगे।
  • इन विमानों में आधुनिक केबिन होंगे, जिनमें बिजनेस क्लास में फ्लैट बेड और प्रीमियम इकोनॉमी की सुविधा होगी।

यूरोप और ऑस्ट्रेलिया की सीधी यात्रा

  • 01 फरवरी 2025 से यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ानों का समय बदला जाएगा।
  • यात्री अब दिल्ली से लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट, सिडनी और मेलबर्न जैसे शहरों के बीच बिना रुके यात्रा कर सकेंगे।
  • दिन और रात दोनों समय उड़ानों का विकल्प मिलेगा, जिससे यात्रियों को ज्यादा सुविधा होगी।

यात्रियों के लिए क्या बदलेगा?

इन बदलावों से यात्रियों को न केवल ज्यादा विकल्प मिलेंगे, बल्कि उड़ानों का अनुभव भी अधिक आरामदायक और सुविधाजनक होगा। एयर इंडिया के ये प्रयास यात्रियों के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान और आकर्षक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Share with your Friends

Related Posts