17
पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के लोगों को सब्सिडी युक्त हेलिकॉप्टर सेवा मिलेगी। सर्दी के मौसम में गंतव्य तक पहुंचना आसान होगा। आपातकालीन सेवाएं भी मिल सकेंगी। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-मेंढर मार्ग पर नए सब्सिडी वाले हेलिकॉप्टर मार्ग को मंजूरी दे दी है। नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव मोहम्मद एजाज असद ने कहा कि मेंढर के दूरदराज के क्षेत्र को सीधे जम्मू से जोड़ने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया था। उन्होंने कहा, विशेष रूप से सर्दियों के कठिन महीनों के दौरान लोगों को राहत मिलेगी।
इन जगहों पर पहले से मिल रही सुविधा
किश्तवाड़-साउंडर-नवापाची-ईशान-किश्तवाड़, जम्मू-राजोरी-पुंछ-जम्मू, जम्मू-डोडा-किश्तवाड़-जम्मू, बांदीपोरा-कंजालवान-दावर, निरी-बांदीपोरा और कुपवाड़ा-माछिल-तंगधार-केरन-कुपवाड़ा ।