नई दिल्ली(ए)। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को राहुल गांधी का जिक्र बालक बुद्धि के रूप में करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी को हराने के लिए भारत को नष्ट करना चाहती है, तो वह सफल नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और समझना चाहिए कि लोग ‘बालक बुद्धि’ को गंभीरता से क्यों नहीं लेते। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस नेताओं के साथ अदाणी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा अगर कांग्रेस और उसके नेता अदाणी मामले पर राजनीति कर रहे हैं, तो उन्हें यह समझना चाहिए कि यह मुद्दा देश के लिए गंभीर है, और इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता का पैसा बर्बाद करने और तमाशा करने के बजाय आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि लोग उनकी बातों को क्यों गंभीरता से नहीं ले रहे।
रिजिजू का कांग्रेस पर तीखा हमला; कहा- PM मोदी को हराने के लिए भारत नष्ट करने में नहीं मिलेगी सफलता
17