113
अयोध्या(ए)। अयोध्या में बने राम मंदिर में जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अगर आप मंदिर का एरियल व्यू देखना चाहते हैं तो जल्द ही इस सुविधा का फायदा भी उठा सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर का एरियल दर्शन कराने का फैसला किया है। सरकार जल्द ही इस योजना को शुरु करने वाली है।
इतना होगा किराया-
फिलहाल अयोध्या के राम मंदिर में यदि आप हेलीकॉप्टर के ज़रिए जाते हैं तो उसका किराया प्रति व्यक्ति 4130 रुपये है। ऐसे एरियल व्यू से दर्शन के लिए भी इतने ही पैसे देने होंगे। सरकार ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया कितना भुगतान करना होगा और आपको कितनी देर के लिए हेलीकॉप्टर से घुमाया जाएगा।