Home देश-दुनिया भीषण हादसा: गन्ना काटने वाली मशीन से भिड़ी कार, पांच की मौत से हड़कंप

भीषण हादसा: गन्ना काटने वाली मशीन से भिड़ी कार, पांच की मौत से हड़कंप

by admin

बीजापुर(ए)। कर्नाटक के बीजापुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के तालिकोटी तालुक के बिलेभवी क्रॉस के पास सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है। सभी लोग कार में सवार थे। तभी उनकी टक्कर गन्ना काटने वाली मशीन से हो गई। जानकारी के मुताबिक सभी यादगीर से लौट रहे थे। रास्ते में एक गन्ना कटाई मशीन अचानक सामने आ गई। भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए बागेवाड़ी सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

Share with your Friends

Related Posts