17
नईदिल्ली(ए)। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि भारत में हल्की सर्दी और कम शीत लहर वाले दिनों का अनुभव होने वाला है और इस मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है। अपेक्षाकृत गर्म सर्दियों का पूर्वानुमान तब आया जब देश ने 1901 के बाद से दूसरा सबसे गर्म नवंबर अनुभव किया, जिसमें औसत अधिकतम तापमान 29.37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया – जो इस मौसम के सामान्य 28.75 डिग्री से 0.623 डिग्री अधिक है।