46
मैसूर (ए)। कर्नाटक के मैसूर में सितंबर 2025 में दुनिया का पहला LED गुंबद वाला तारामंडल आम जनता के लिए खुल जाएगा। बता दें कि 91 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट को भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईएपी) और मैसूर विश्वविद्यालय के सहयोग से चामुंडी हिल्स कैंपस में बनाया जा रहा है।