Home देश-दुनिया सच गोधरा स्टेशन पर ही रुका रहा, लेकिन झूठ ने पूरी दुनिया का सफर तय कर लिया : हरदीप सिंह पुरी

सच गोधरा स्टेशन पर ही रुका रहा, लेकिन झूठ ने पूरी दुनिया का सफर तय कर लिया : हरदीप सिंह पुरी

by admin

नई दिल्ली(ए)। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में भाग लिया। पुरी ने विक्रांत मैसी द्वारा अभिनीत इस फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक सशक्त फिल्म है, जो गोधरा कांड की सच्चाई को सामने लाती है।

पुरी ने फिल्म देखने के बाद कहा, ‘लोगों को इस घटना के बारे में बहुत कम जानकारी थी, लेकिन एकता कपूर द्वारा इस पर फिल्म बनाने के बाद अब सच्चाई सामने आ रही है। यह एक बहुत सशक्त फिल्म है।’ जब उनसे फिल्म को चार राज्यों में कर-मुक्त करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म अन्य राज्यों में भी कर-मुक्त होगी। जो लोग फिल्म के खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं, वे बौखला जाएंगे।’

सच गोधरा स्टेशन पर ही रुका रहा, लेकिन झूठ ने पूरी दुनिया का सफर तय कर लिया!

अपने कैबिनेट सहयोगी @TheSureshGopi जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री @ianuragthakur जी, पूर्व सांसद @rameshbidhuri जी, पार्टी परिवार के सदस्यों व विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित-जनों के साथ #TheSabarmatiReport… pic.twitter.com/IrSDRp7IRr

— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) November 20, 2024

पुरी ने एक्स (ट्विटर) पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘यह फिल्म गोधरा ट्रेन अग्निकांड की सच्चाई को उजागर करती है, जिसे राजनीति के कारण तोड़ा और छिपाया गया था। जो लोग सत्य को महत्व देते हैं, उन्हें यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म उन लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि है, जो न्याय के लिए खड़े रहते हैं और सच का सामना करते हैं।

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 के गोधरा ट्रेन कांड पर आधारित है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगने से 59 हिंदू तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी। इसके बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़क गए थे। फिल्म को धीरज सरना ने निर्देशित किया है और इसे एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस ने निर्मित किया है।

Share with your Friends

Related Posts