नई दिल्ली(ए)। रामकथा के जरिये श्रीलंका की एयरलाइंस ने ना सिर्फ पर्यटकों का बेड़ा पार करेगी बल्कि भारतीयों के मन-मस्तिष्क में गहरा असर छोड़ रही है। प्राचीन संस्कृति का इतना सुंदर, भावपूर्ण और मनमोहक चित्रण शायद ही पहले कभी किसी कंपनी ने किया हो। मात्र पांच मिनट में सारी दुनिया को विश्वास दिला दिया गया कि रामायण कोई कथा नहीं बल्कि भारतीय व श्रीलंकाई इतिहास का प्रामाणिक दस्तावेज है जो श्रीलंका यानी लंका की मनोरम यात्रा के लिए प्रेरित किया गया है।
इंटरनेट पर वायरल हुआ विज्ञापन
अंग्रेजी में जारी हुआ विज्ञापन
विज्ञापन में यह भी बताया गया है कि लक्ष्मण के जीवन की रक्षा के लिए हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने के लिए पूरा पहाड़ उठा लाए थे। इंटरनेट पर अंग्रेजी भाषा के इस विज्ञापन के वीडियो को दुनिया भर में लोगों ने सराहा है। एक यूजर ने कमेंट में कहा कि वह अगले साल अपने दोस्तों के साथ जापान जाने की योजना बना रहा था, लेकिन अब वह सब श्रीलंका जाएंगे।
खूबसूरत अंदाज में ऐतिहासिक स्थलों का चित्रण
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि वह नहीं जानते थे कि श्रीलंकाई लोगों ने अब तक रामायणकालीन स्थानों को इतना संजो कर रखा है। इस विज्ञापन में इन ऐतिहासिक स्थलों को खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है। एक अन्य ने कहा कि इस शानदार विज्ञापन ने बचपन की राम कथा की यादों को फिर से ताजा कर दिया। श्रीलंकाई एयरलाइंस ने अपने विज्ञापन के जरिये प्राचीन हिंदू ग्रंथ रामायण को लोगों के दिलों में जीवंत कर दिया। साथ ही इन प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों के हवाई भ्रमण के लिए पर्यटकों की रुचि अनुरूप पैकेज का भी उल्लेख किया है।