Home देश-दुनिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

by admin

मुंबई (ए)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी पार्टियों (Party) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा (BJP) और उसके सहयोगी दलों ने अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। वहीं, अब कांग्रेस पार्टी (Congress) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

वहीं, दूसरी ओर असम (Assam) में पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 38 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं । असम (Assam) में पांच विधानसभा क्षेत्रों बेहाली, धोलाई, समागुरी, बोंगाईगांव और सिदली के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 24 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, धोलाई के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, सिदली के लिए एक, बोंगाईगांव के लिए पांच, समागुरी के लिए 12 और बेहाली विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन उम्मीदवारों ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

Share with your Friends

Related Posts