Home देश-दुनिया एटीएस ने 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, 4 महिलाएं भी पकड़ी गईं, फर्जी आधार कार्ड मिले

एटीएस ने 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, 4 महिलाएं भी पकड़ी गईं, फर्जी आधार कार्ड मिले

by admin

मुंबई (ए)। एंटी टेररिस्ट स्कॉड (एटीएस) की टीम ने मंगलवार को पुणे जिले के रंजनगांव एमआईडीसी इलाके में छापा मारकर 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें 4 महिलाएं शामिल हैं। एटीएस की टीम ने इन लोगों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किये हैं।

एटीएस सूत्रों के अनुसार एटीएस की टीम को रंजनगांव एमआईडीसी इलाके में किराए के कमरे में कई बांग्लादेशी नागरिकों के रहने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर एटीएस की टीम इन सभी पर निगरानी रखे हुए थी। पुख्ता सबूत मिलने के बाद आज एटीएस की टीम ने इन सभी को हिरासत में लिया और गहन पूछताछ की। इसके बाद इन लोगों के आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड और पैन कार्ड की जांच की गई, जो फर्जी पाए गए। इसके बाद एटीएस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

Share with your Friends

Related Posts