Home देश-दुनिया तमिलनाडु के राज्यगीत को गाते समय छूटा ‘द्रविड़’ शब्द, CM स्टालिन ने राज्यपाल के हटाने की मांग की

तमिलनाडु के राज्यगीत को गाते समय छूटा ‘द्रविड़’ शब्द, CM स्टालिन ने राज्यपाल के हटाने की मांग की

by admin

चेन्नई(ए)। तमिलनाडु में हिंदी माह समापन समारोह के दौरान एक राजकीय कार्यक्रम में गायकों ने राज्य गान गया। मगर गीत से एक वाक्य गायब था। इस पर राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने राज्यपाल की आलोचना की।

उधर, राज्यपाल आरएन रवि ने आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि देश के अंदर और बाहर ऐसी ताकतें हैं, जो विकास में बाधा डालना चाहती हैं। कार्यक्रम का आयोजन चेन्नई दूरदर्शन ने किया था। सीएम स्टालिन ने केंद्र सरकार से राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की|

हालांकि, राजभवन ने स्टालिन ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि आर.एन. रवि केवल समारोह में मौजूद थे और जिन्होंने गीत गाया, उन्होंने अनजाने में पंक्ति को छोड़ दिया। राज्य गीत को गाने वालों ने गलती से तेक्कमुम अधीरसिरंधा द्रविड़ नल थिरुनाडुम’ पंक्ति को छोड़ दिया था, जो कि द्रविड़ भूमि की महिला का जिक्र करती है। इस पंक्ति को छोड़े जाने के बाद स्टालिन ने सवाल किया कि क्या राज्यपाल राष्ट्रगान से भी द्रविड़ शब्द को हटाने का साहस करेंगे। स्टालिन ने इसे तमिलनाडु और तमिल भाषा का अपमान करार दिया और केंद्र से यह कहते हुए रवि को तुरंत हटाने की मांग की कि उन्हें द्रविड़ों से एलर्जी है।

Share with your Friends

Related Posts