Home देश-दुनिया टीबी की जांच होगी आसान, भारत ने बनाई स्वदेशी एक्स-रे मशीन, कीमत भी आधी

टीबी की जांच होगी आसान, भारत ने बनाई स्वदेशी एक्स-रे मशीन, कीमत भी आधी

by admin

नई दिल्ली (ए)। भारत ने टीबी की जांच के लिए स्वदेशी पोर्टेबल एक्स-रे मशीन बनाकर इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के महानिदेशक डा. राजीव बहल ने कहा कि हाथ में पकड़ी जाने वाली पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से टीबी का जल्द पता लग सकेगा और समय से इलाज भी सुनिश्चित होगा।

घर पर भी टीबी जांच की जा सकेगी

इंटरनेशनल कान्फ्रेंस आफ ड्रग रेगुलेटरी अथारिटीज इंडिया 2024 के दौरान आइसीएमआर के महानिदेशक ने कहा कि हाथ से पकड़ी जाने वाली एक्स-रे मशीन बहुत महंगी है, लेकिन आइआइटी कानपुर के साथ साझेदारी में आइसीएमआर ने अब हाथ से पकड़ी जाने वाली स्वदेशी एक्स-रे मशीन बनाई है, जिसकी कीमत विदेशी मशीन की तुलना में आधी है। इससे घर पर भी टीबी जांच की जा सकेगी।

Share with your Friends

Related Posts