Home देश-दुनिया Air India की फ्लाइट का हाईड्रोलिक सिस्टम फेल, दो घंटे हवा में चक्कर काटने के बाद सुरक्षित लैंडिंग

Air India की फ्लाइट का हाईड्रोलिक सिस्टम फेल, दो घंटे हवा में चक्कर काटने के बाद सुरक्षित लैंडिंग

by admin

नई दिल्ली(ए)। तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 613 तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई है। डीजीसीए स्थिति पर नजर रख रहा था। फ्लाइट सामान्य रूप से लैंड हुई है. हवाई अड्डे को अलर्ट मोड पर रखा गया। फ्लाइट में 141 पैसेंजर मौजूद हैं। इससे पहले त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने का मामला सामने आया है। फ्लाइट त्रिची एयरपोर्ट के ऊपर 2 घंटे से चक्कर लगा रहा था। फिलहाल मौके पर रेक्स्यू टीम पहुंच गई है। 20 से ज्यादा एम्बुलेंस तैनात कर दिए गए।

Air India flight’s hydraulic system fails… त्रिची एयरपोर्ट के निदेशक गोपालकृष्णन ने बताया कि हवाई जहाज के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आई । एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक 141 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान AXB613 त्रिची से शारजाह जा रहा था।

Share with your Friends

Related Posts