Home देश-दुनिया अक्टूबर में बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस सहित 26 ट्रेनें कैंसिल, दीवाली पर घर जाने से पहले देखें लिस्ट

अक्टूबर में बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस सहित 26 ट्रेनें कैंसिल, दीवाली पर घर जाने से पहले देखें लिस्ट

by admin

इंदौर(ए)। भारत में लंबी दूरी का सफर करने के लिए लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। हर रोज हजारों ट्रेनें इन्हीं यात्रियों को सुविधा देने के लिए चलती हैं। पिछले कुछ समय यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है, क्योंकि किसी न किसी कारण से ट्रेनें रद्द हो रही हैं। हम आपको इस आर्टिकल अक्टूबर में कैंसिल होने वाली ट्रेनों के बारे में बताएंगे।

भारतीय रेलवे अपनी कनेक्टिविटी को मजबूत कर रहा है, इसलिए कई रूट्स पर नई लाइन को बिछाने का काम चल रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि बिलासपुर रेलवे डिविजन पर नई लाइन को जोडने का काम हो रहा है। ऐसे में कई ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। आप दिवाली पर घर जाने की सोच रहे हैं, तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देखें।

30 सितंबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

01 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

30 सितंबर से 9 अक्टूबर, 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

02 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी

02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई है.

03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है.

01 अक्टूबर से 09 अक्टूबर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है.

02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

04, 07 व 09 अक्टूबर, 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है.

05, 08 और 10 अक्टूबर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.

03, 07 और 10 अक्टूबर, 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

04, 08 व 11 अक्टूबर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

05 व 09 अक्टूबर, 2024 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

06 और 08 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.

07 और 09 अक्टूबर, 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

06 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.

07 अक्टूबर, 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

03 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.

05 अक्टूबर, 2024 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

03 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.

Share with your Friends

Related Posts