Home देश-दुनिया 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में आने वाला PM Kisan का पैसा, ऐसे चेक करें स्टेटस

9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में आने वाला PM Kisan का पैसा, ऐसे चेक करें स्टेटस

by admin

नई दिल्ली(ए)।PM Kisan: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. यह खुशखबरी उन 9 करोड़ से अधिक किसानों के लिए है, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के लाभुक हैं और सरकार उनके खाते में प्रत्येक चार महीने पर 2000 रुपये डालती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9.4 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान 18वीं किस्त का पैसा डालने वाले हैं. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वाशिम में होने वाले एक कार्यक्रम में पीएम किसान का पैसा जारी करेंगे. 5 अक्टूबर दिन शनिवार को 9.4 करोड़ से भी अधिक पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के जरिये ट्रांसफर कर दी जाएगी.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के वाशिम जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समारोह को संबोधित करेंगे. इसमें देश भर के करीब 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से शामिल होंगे. इनमें 732 कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और पांच लाख कॉमन सर्विस सेंटर शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी इसी कार्यक्रम में पीएम किसान की 18वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे. पीएम-किसान की 18वीं किस्त जारी होने के साथ ही इस योजना के तहत कुल वितरण 3.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा. इससे 11 करोड़ से अधिक किसानों को सहायता मिलेगी.

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं तो आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा.

यहां पर आपको ‘Know your status’ वाले ऑप्शन पर क्लिक होगा.

इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है, अगर ये नहीं है तो ‘Know your registration’ पर क्लिक कर ये जान लें और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर भर दें.

Share with your Friends

Related Posts