नई दिल्ली(ए)। दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पांच कोरोना वॉरियर्स के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने इसकी घोषणा की। ये सभी कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और बाद में उनका निधन हो गया था। इनमें डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, ये कोरोना वॉरियर्स हमारे असली हीरो हैं। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना दिल्लीवासियों की सेवा की। हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। यह राशि उनके परिवारों के लिए एक छोटी सी मदद होगी।
किन-किन को मिलेगी राशि
संजय मनचंदा: एक फार्मासिस्ट थे जो एसडीएमसी पेशेंट केयर फैसिलिटी में तैनात थे।
रवि कुमार सिंह: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में जूनियर असिस्टेंट थे।
वीरेंद्र कुमार: एक सफाईकर्मी थे जो एक हंगर रिलीफ सेंटर में काम करते थे।
भवानी चंद्र: दिल्ली पुलिस में एएसआई थे और लोकनायक अस्पताल में ड्यूटी पर थे।
मो. यासीन: एमसीडी में प्राइमरी टीचर थे और राशन वितरण की ड्यूटी पर थे।
दिल्ली सरकार पहले भी कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले 92 लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दे चुकी है। इस कदम से सरकार ने दिखाया है कि वह कोरोना वॉरियर्स के परिवारों के साथ खड़ी है।