रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2024 के लिए हाईस्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 45 हजार 850 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से 43 हजार 722 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 22 हजार 581 बालक और 21 हजार 141 बालिकाएँ शामिल थीं।
मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों के अनुसार कुल 6 हजार 642 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, इस प्रकार परीक्षा परिणाम 15.19 प्रतिशत रहा। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 17.74 प्रतिशत रहा, जबकि बालकों का 12.80 प्रतिशत रहा। परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 820 रही, जबकि द्वितीय श्रेणी में 5,136 और तृतीय श्रेणी में 686 परीक्षार्थी सफल हुए। कुछ परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण या जांच के तहत रोके गए हैं। छात्र अपने परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट
https://www.cgbse.nic.in
पर देख सकते हैं।