Home देश-दुनिया मणिपुर में खुलेंगे 16 नए केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार, गृह मंत्रालय का फैसला

मणिपुर में खुलेंगे 16 नए केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार, गृह मंत्रालय का फैसला

by admin

नई दिल्ली(ए)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि गृह मंत्रालय आम लोगों को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए मणिपुर में 16 नए केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार खोलेगा। शाह ने बताया कि 16 में से आठ भंडार घाटी में और शेष आठ पर्वतीय क्षेत्र में होंगे। शाह ने यह भी कहा कि मौजूदा 21 भंडार के अलावा ये भंडार मंगलवार से आम लोगों के लिए भी खोल दिए जाएंगे। शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता के अनुरूप गृह मंत्रालय मणिपुर के लोगों को उचित मूल्य पर वस्तुएं उपलब्ध कराने की पहल शुरू कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अब केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार 17 सितंबर 2024 से आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे। 21 मौजूदा भंडारों के अलावा 16 नए भंडार खोले जाएंगे। 16 नए भंडार में से आठ घाटी में और बाकी आठ पर्वतीय इलाकों में होंगे।”

मणिपुर के घाटी वाले जिलों में बहुसंख्यक मेइती आबादी रहती है, जबकि पर्वतीय इलाकों में आदिवासी कुकी समुदाय रहता है। पिछले साल तीन मई से मणिपुर में जातीय हिंसा जारी है। हिंसा में कुकी और मेइती समुदायों के 220 से अधिक लोग और सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है।

Share with your Friends

Related Posts