Home देश-दुनिया Good News: 70 साल से अधिक उम्र वालों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, 6 करोड़ बुजुर्गों को मिलेगा फायदा

Good News: 70 साल से अधिक उम्र वालों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, 6 करोड़ बुजुर्गों को मिलेगा फायदा

by admin

नई दिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत 12.3 करोड़ परिवारों को लाभ होगा, और इससे लगभग 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा पहुंचेगा।

आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। इस पहल से बुजुर्गों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा और उनकी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर किया जा सकेगा।

ऐसे परिवार जो पहले से आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा हैं, उनके परिवार में अगर एक भी व्यक्ति 70 साल से अधिक आयु का है, तो उनको 5 लाख रुपए प्रति साल तक का अतिरिक्त टॉप-अप मिलेगा। ये शेयर्ड हेल्थ कवर होगा। ऐसे परिवार जो मौजूदा समय में आयुष्मान भारत योजना के दायरे में नहीं आते हैं। उनमें 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को इसमें शामिल किया जाएगा और उन्हें हर साल के लिए 5 लाख रुपए का शेयर्ड कवर मिलेगा।

Share with your Friends

Related Posts