रायगढ़। गणेश चतुर्थी के अवसर पर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रामलीला मैदान में 39वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ. इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया. वहीं प्रसिद्ध अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी और उनकी टीम ने भरतनाट्यम पर रासबिहारी नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी. नृत्य नाटिका रासबिहारी की मनमोहक प्रस्तुति से कलाप्रेमी और दर्शक मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं समारोह में अपने गृह ग्राम बगिया के कर्मा नर्तकों को मांदर की थाप पर कर्मा नृत्य करते देख मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं को नहीं रोक सके और मुख्य मंच पर हाथ में मांदर थामे हुए जमकर थिरके. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और ओपी चौधरी ने भी कर्मा नृत्य किया. बता दें कि इस साल के समारोह को और भी खास बनाने के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन पद्मश्री हेमा मालिनी ‘राधा रास बिहारी’ नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दीं. अगले 10 दिनों तक रायगढ़ कला और संस्कृति से सराबोर रहेगा, जिसमें कुल 62 इवेंट्स होंगे. इस आयोजन में देश के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. पद्मश्री से सम्मानित कलाकार भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगी. हर साल इस आयोजन के लिए रायगढ़ में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जाती हैं, इस दौरान यहां देशभर के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करने आते हैं.
चक्रधर समारोह में मांदर थामे कर्मा नृत्य कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलाकारों का बढ़ाया उत्साह
68