पटना(ए)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ अतीत में रहे अपने गठबंधन को ‘गलती’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि यह चूक उनसे दो बार हुई, लेकिन अब और नहीं होगी। जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष कुमार ने एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की जहां उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ मंच साझा किया। जद (यू) अध्यक्ष ने भाजपा के साथ अपने संबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘हमारे संबंध 1990 के दशक से हैं। बिहार में जितना अच्छा काम हुआ है, हमारे नेतृत्व में हुआ है।” नीतीश की पार्टी का नाम पहले समता पार्टी था।
नीतीश ने RJD का नाम लिए बिना कहा, ‘‘मुझसे पहले जो लोग सत्ता में थे, उन्होंने कुछ नहीं किया। दो बार उनके साथ जाना मेरी गलती थी। लेकिन मैं उस गलती को दोहराना नहीं चाहता। मैं यहीं (एनडीए में ही) रहूंगा।” जनवरी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में वापसी करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रैलियों में कहा था कि वह अब हमेशा भाजपा के साथ रहेंगे। भाजपा इस बार के लोकसभा चुनाव के बाद निचले सदन में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई और सत्ता में बने रहने के लिए जद (यू) जैसे घटक दलों पर निर्भर है।
भाजपा के प्रति निष्ठा की कुमार की नवीनतम घोषणा लालू प्रसाद के बेटे और उनके उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव के साथ उनकी हालिया मुलाकात की पृष्ठभूमि में आई है। जद (यू) और राजद की गठबंधन सरकार में तेजस्वी राज्य के उप मुख्यमंत्री रहे थे। तेजस्वी यादव ने सफाई दी कि वह राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाते एक बैठक में शामिल होने गए थे और मीडिया के एक वर्ग ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि कुमार फिर से ‘पलटी’ मार सकते हैं। नीतीश कुमार पिछले एक दशक में छह बार इस्तीफा देकर दोबारा मुख्यमंत्री बन चुके हैं।
दो दिन के बिहार दौरे पर हैं जेपी नड्डा
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सीएम से मुलाकात के बाद जेपी नड्डा को इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी IGIMS जाना है। यहां कुछ देर रहने के बाद वह पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट पहुंचकर नड्डा भागलपुर रवाना हो जाएंगे। भागलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा गया जाने वाले हैं।
पटना साहिब भी जाएंगे जेपी नड्डा
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा गया में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस पटना लौट आएंगे। यहां वह गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन नड्डा सुबह 9 बजे पटना के स्टेट गेस्ट हाउस से पटना साहिब के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 9:30 बजे पटना साहिब पहुंचेंगे। यहां वह 9:45 बजे गुरुद्वारे से निकल जाएंगे। सुबह 11 बजे नड्डा PMCH जाएंगे और फिर वहां से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
कोर कमेटी के साथ भी करेंगे मीटिंग
दौरे के दूसरे दिन नड्डा पटना एयरपोर्ट से दरभंगा जाएंगे। दरभंगा में वह नए निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 3 बजे वह दरभंगा से मुजफ्फरपुर जायेंगे। 5:50 बजे बीजेपी पटना के स्टेट गेस्ट हाउस जायेंगे। 7:30 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अपने बिहार दौरे के दौरान जेपी नड्डा बीजेपी की प्रदेश कोर कमेटी के साथ बैठक भी करेंगे।