नई दिल्ली(ए)। बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की बेटी और लौह महिला कही जाने वाली शेख हसीना का 15 साल का शासन खत्म हो गया। लगातार चार बार प्रधानमंत्री रहीं हसीना का यह पांचवां कार्यकाल था। बिगड़े हालातों के बीच हसीना को सेना ने देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का समय दिया था। इस तरह हसीना के शासन का अंत हो गया। शेख हसीना के विरोधियों ने एक निरंकुश नेता के तौर पर उनकी आलोचना भी खूब की लेकिन इन सबके बावजूद वह दुनिया में सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने वाली महिला प्रमुखों में से एक रहीं। शेख हसीना पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बनीं और 2009 से लगातार देश का नेतृत्व कर रही हैं। इस साल जनवरी में लगातार चौथी बार चुनी गईं।
सितंबर 1947 में पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में पैदा हुईं हसीना 1960 के दशक में ढाका विश्वविद्यालय में पढ़ते वक्त ही राजनीति में सक्रिय हो गई थीं।