Home देश-दुनिया रुपये कमाने के लिए यूट्यूब से सीखा था पेपर बनाना, 10वीं के छात्र ने MPPSC का पर्चा बेचा

रुपये कमाने के लिए यूट्यूब से सीखा था पेपर बनाना, 10वीं के छात्र ने MPPSC का पर्चा बेचा

by admin

इंदौर(ए)। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) पेपर लीक मामले में पुलिस ने राजस्थान निवासी 10वीं के छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र परीक्षार्थियों से रुपये कमाना चाहता था, इसलिए उसने यूट्यूब से पेपर बनाना सीखा था।

टेलीग्राम अकाउंट और ई-वालेट के माध्यम से इंदौर पुलिस छात्र तक पहुंची। उल्लेखनीय है कि इस छात्र से यूजीसी नेट के पेपर मामले में सीबीआइ और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पूछताछ की थी।

बता दें कि पिछले दिनों ममपीपीएससी का पेपर लीक होने का मामला संज्ञान में आने के बाद आयोग की ओर से इंदौर के संयोगितागंज थाने में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई थी।

दरअसल, आयोग को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग पेपर लीक होने का दावा कर कथित पेपर बेच रहे थे। हालांकि आयोग की ओर से कराई गई जांच के बाद पेपर लीक होने से इन्कार कर दिया गया था। पुलिस ने मामले की जांच कर रही थी।

गुरुवार को राजस्थान के झुंझुनू निवासी 16 वर्षीय किशोर को हिरासत में लिया गया। उसने पूछताछ में पेपर बेचना स्वीकार किया। एसआई अरविंद खत्री के मुताबिक, किशोर 10वीं कक्षा में पढ़ता है।

छात्र ने बताया कि यूजीसी नेट पेपर मामले में भी दिल्ली सीबीआई की टीम और आईबी के अधिकारी उससे पूछताछ के बाद उसका फोन जब्त कर ले जा चुके हैं। उसके और स्वजन के बैंक खातों की भी जांच की गई है।

‘एमपीपीएससी लिक्ड पेपर-2024’ ग्रुप पर मिला था पेपर

पुलिस के मुताबिक, छात्र ने टेलीग्राम चैनल पर ‘एमपीपीएससी लिक्ड पेपर-2024’ के नाम से ग्रुप बनाया था। उसने ग्रुप पर फेम-पे (ई-वालेट) का बार कोड शेयर किया था। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से टेलीग्राम और फेम-पे की जानकारी निकाल ली। छात्र के केवायसी, मोबाइल नंबर के माध्यम से पुलिसकर्मी घर जा पहुंचे। छात्र ने चार परीक्षार्थियों से ढाई-ढाई हजार रुपये लेने की बात स्वीकार की है।

Share with your Friends

Related Posts