भिलाई। लालमैदान के पवित्र प्रांगण में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्रावण के पावन मास में सुभाष नवयुवक जागृति समिति द्वारा आगामी शारदीय नवरात्र उत्सव 2024 हेतु माँ दुर्गा के भव्य पंडाल निर्माण के पूर्व भूमिपूजन का शुभ कार्यक्रम आचार्य श्री बृजवासी जी महाराज द्वारा पूरे विधि-विधान से संपन्न कराया गया।
आपको ज्ञात हो कि सुभाष नवयुवक जागृति समिति भिलाई-दुर्ग की सबसे पुरानी दुर्गोत्सव समितियों में से एक प्रमुख दुर्गोत्सव समिति है।
सुभाष नवयुवक जागृति समिति पिछले 52 वर्षों से लालमैदान के पवित्र शारदीय नवरात्र के दौरान मातारानी के भव्य और अनोखे पंडाल का निर्माण करवा भव्य नवरात्र उत्सव का आयोजन करते आ रही है जो कि भिलाई-दुर्ग,छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं अपितु हमारे पूरे भारतवर्ष में अपनी अलग पहचान बनाये हुए हैं।
आज भूमिपूजन के पश्चात माँ दुर्गा के भव्य पंडाल का निर्माण कार्य बंगाल के सुप्रसिद्ध कारीगरों द्वारा प्रारंभ कर दिया जायेगा जो कि लगभग 3माह में शारदीय नवरात्र के पूर्व तक बनकर तैयार हो जाएगा।
आज इस पुण्यदायी भूमिपूजन के शुभ कार्यक्रम में सुभाष नवयुवक जागृति समिति समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता,महामंत्री विजय सिंह, पूजा प्रभारीगण सुधाकर कानतोड़े,कुबेरनाथ गुप्ता ,अजरंगी गुप्ता,लक्की सिंह,आकाश गुप्ता,लक्की कानतोड़े सहित समिति के दुर्गेश कुमार,धनंजय सिंह,सच्चिदानंद पांडे,लखन साहू,अनिरुद्ध गुप्ता,ऋषभ वर्मा,अमरनाथ साह,दिनेश,लक्की कुमार सहित समिति के सभी सम्मानित सदस्यगण एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहें|
*👣🌺॥ जय माता दी ॥🔱🙏*